चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अवैध कॉलोनियों (Illegal Colonies) के मामले में जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) सरसा की रिपोर्ट से सख़्त नाराज हैं और जल्द ही इस मामलें में फिर से समीक्षा करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पिछले 3 वर्षों में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध किये गए एनफोर्समेंट-एक्शन का शीघ्रता से संकलन करने के निर्देश दिए, जल्द ही वे बैठक कर समीक्षा करेंगे। Sirsa News
ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गत 23 अगस्त को सरसा जिला के डबवाली कस्बा में “यूथ मैराथन” को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करके इस जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की थी। Sirsa News
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने डीटीपी, सरसा से अवैध कॉलोनियों के मामले में की जा रही कार्रवाई का ब्यौरा मांगा। डीटीपी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले 3 वर्षों के दौरान सिरसा में 32 अवैध कॉलोनियों की पहचान की गई है। इनमें से केवल 9 एफआईआर दर्ज की गईं तथा 6 को बाद में रद्द कर दिया गया।
मुख्यमंत्री सरसा में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध किए गए एनफोर्समेंट-एक्शन से संतुष्ट नहीं हुए और निर्देश दिए कि पूरे राज्य में पिछले 3 वर्षों में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध किए गए एनफोर्समेंट-एक्शन की स्थिति का शीघ्रता से संकलन किया जाए। वे जल्द ही इस पूरे मामले की समीक्षा करेंगे। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– टयौढ़ी के डॉ रामकरण बने युवा वैज्ञानिको के प्रेरणास्रोत