सोनीपत (सच कहूँ/अजीत राम बंसल)। Sonipat: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सौदा ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की घोषणा पर कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के साथ धोखा किया है। चुनावों के समय भाजपा द्वारा प्रदेश की सभी महिलाओं को सरकार बनते ही पहली कलम से 2100 रुपये प्रति महिला देने का वायदा किया गया था। सरकार बनते ही भाजपा ने ये वायदा ठंडे बस्ते मे डाल दिया। लेकिन अब जबकि सरकार के गठन को दस माह बीत जाने के बाद इनको ये वायदा याद आया और जब इसकी घोषणा की गई तो सरकार द्वारा इतनी शर्तें लगा दी गई है। Sonipat
जिससे प्रदेश की अधिकतर महिलाएं इस योजना से बाहर हो जाएंगी। इस योजना की पात्र बनने के लिए मात्र एक लाख रुपये की आय सीमा रखी गई है जो अपने आप मे प्रदेश की गरीब महिलाओं के साथ भद्दा मजाक है और उनके विश्वास के साथ खिलवाड़ है। जबकि पूर्व मे सरकार द्वारा स्वयं ही एक लाख अस्सी हजार रुपये तक की आय सीमा तक इस योजना के लाभ के लिए फार्म भरवाएं गए थे। इस योजना मे पहले से कोई महिला यदि अन्य कोई योजना (सिर्फ गम्भीर बिमारी से पीड़ित को छोड़कर) से लाभ ले रही है तो उन सभी को बाहर कर दिया गया है। Sonipat
उन्होंने बताया कि लेबर कार्ड धारक सभी महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगी। योजना की शुरुआत 23 वर्ष की आयु से शुरू की गई है तो 18 से 23 वर्ष तक की महिलाओं को योजना से बाहर करके सरकार ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है । इसी प्रकार महिला या उसके पति का हरियाणा निवास कम से कम 15 वर्ष होने की शर्त एक तरह से इस योजना पर ही प्रश्नचिन्ह लगाती है। क्या 15 वर्ष से कम निवास वाले मतदाताओं से भाजपा ने वोट नहीं लिए। यह योजना सीधे – सीधे प्रदेश की गरीब जनता के साथ छल है और भाजपा के झूठ की पोल खोलने का काम करती है।
इससे पता चलता है कि भाजपा की कथनी और करनी मे दिन रात का फर्क है। भाजपा ने झूठ और तन्त्र मन्त्र के सहारे सत्ता तो हासिल कर ली लेकिन सरकार बनते ही इसने अपना जनविरोधी चेहरा दिखा दिया है। कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि सरकार योजना को अपने घोषणापत्र की घोषणा के अनुसार लागू करें ताकि इस महंगाई के दौर मे जनता को कुछ राहत मिल सके। यदि वो ऐसा करने मे नाकाम है तो प्रदेश की जनता से माफी मांगने का काम करे।