बंद कक्षा-कक्षों का अवलोकन, एहतियात बरतने के निर्देश

Hanumangarh News
बंद कक्षा-कक्षों का अवलोकन, एहतियात बरतने के निर्देश

जिला प्रभारी ने किया विद्यालयों का अवलोकन

हनुमानगढ़। जिला प्रभारी एवं प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान बीकानेर की वित्तीय सलाहकार मीना सोनगरा ने पीलीबंगा ब्लॉक के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पीलीबंगा मंडी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुलमाना, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा कार्यालय पीलीबंगा का अवलोकन किया। विद्यालयों के अवलोकन के दौरान जिला प्रभारी मीना सोनगरा ने विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से हिन्दी एवं अंग्रेजी पठन क्षमता का परीक्षण किया। Hanumangarh News

प्रभारी अधिकारी की ओर से बालिकाओं को प्रेरणादाई उद्बोधन दिया गया। उन्होंने बायोलॉजी एवं व्यावसायिक प्रयोगशालाओं, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के संदर्भ कक्ष को भी देखा। उन्होंने बालिका व दुलमाना विद्यालय के जर्जर, जीर्ण-शीर्ण व बंद कक्षा-कक्षों का अवलोकन कर एहतियात बरतने के निर्देश दिए। जिला प्रभारी ने लाडो प्रोत्साहन योजना, अनुपयोगी सामान निस्तारण इत्यादि पर विशेष फोकस किया। जिला प्रभारी मीना सोनगरा रात्रि को केजीबीवी पीलीबंगा का अवलोकन कर वहां बालिकाओं से रूबरू हुईं। अवलोकन के समय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मधुबाला पूनिया, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रजनीश गोदारा, नोडल प्रधानाचार्य सीमा झांब, वार्डन मनप्रीत कौर, सह वार्डन सीमा रानी इत्यादि मौजूद रहे। Hanumangarh News