ई-स्पोर्ट्स न केवल मनोरंजन का साधन, बल्कि टीम वर्क को विकसित करने का एक आधुनिक मंच: डॉ. वर्मा
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Rohtak News: बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय मे ई-स्पोर्ट्स के अंतर्गत फ्री फायर मैक्स कम्युनिटी शोडाउन और ई-शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें उत्तरी क्षेत्र से कुल 12 टीमें और 60 प्रतिभागियों ने फ्री फायर मैक्स में हिस्सा लिया, जबकि ई-शतरंज में 4 प्रतिभागी अंतिम मुकाबले तक पहुंचे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचएल वर्मा ने किया।
उन्होंने कहा कि डिजिटल और आॅनलाइन गेमिंग आज के युवाओं के बीच अत्यधिक लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने बताया कि ई-स्पोर्ट्स न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह तकनीकी कौशल, रणनीति और टीम वर्क को विकसित करने का एक आधुनिक मंच भी प्रदान करता है। कुलपति ने कहा कि आज का युवा केवल खेल का आनंद ही नहीं ले रहा, बल्कि इसे एक करियर विकल्प के रूप में भी देख रहा है। ई-स्पोर्ट्स में देश और विदेश में अपार अवसर उपलब्ध हैं।
विश्वविद्यालय इस दिशा में अपने छात्रों को पूरी तरह से प्रोत्साहित और मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है। प्रतियोगिता में फ्री फायर मैक्स में प्रथम स्थान प्रॉडिजी ईएसपी, द्वितीय एसवाईएन ई-स्पोर्ट्स तथा तृतीय स्थान पर 4 विंग्स रहे। वहीं ई-शतरंज प्रतियोगिता के परिणामों में प्रथम दीपक, द्वितीय हार्दिक तथा तृतीय स्थान हर्ष विजय रहे। इस अवसर पर फ्री फायर मैक्स के विजेताओं को नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। Rohtak News
यह भी पढ़ें:– GST News: जीएसटी दर को लेकर पंजाब के वित्त मंत्री का आया बड़ा बयान