बच्चों की हुई मौज, बारिश के कारण सिरसा जिले में दो दिन स्कूलों में छुट्टी घोषित, आदेश जारी

Sirsa News
Sirsa News:बच्चों की हुई मौज, बारिश के कारण सिरसा जिले में दो दिन स्कूलों में छुट्टी घोषित, आदेश जारी

सिरसा। हरियाणा के सिरसा जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 5 और 6 सितंबर 2025 को छुट्टी घोषित कर दी है।

जिला उपायुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारी वर्षा के कारण सड़कों पर जलभराव और परिवहन में कठिनाई हो रही है, जिससे छात्रों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक और अधिक बारिश की संभावना जताई है। इसी को देखते हुए एहतियातन यह निर्णय लिया गया है।