किकबॉक्सिंग एसोसिएशन की मीटिंग सफल, मुजफ्फरनगर में पहली बार होगा खेलो इंडिया वूमेन लीग

Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News: किकबॉक्सिंग एसोसिएशन की मीटिंग सफल, मुजफ्फरनगर में पहली बार होगा खेलो इंडिया वूमेन लीग

मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/अनु सैनी)। Muzaffarnagar News: किकबॉक्सिंग एसोसिएशन मुजफ्फरनगर की मीटिंग रविवार को श्री सूर्यदेव इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन (सैनिक विहार, ए टू जेड रोड) पर संपन्न हुई। बैठक का मुख्य विषय जिले में पहली बार होने जा रही अस्मिता खेलो इंडिया किकबॉक्सिंग वूमेन लीग की तैयारियां रहीं।

अक्टूबर में होगा भव्य आयोजन | Muzaffarnagar News

एसोसिएशन के सेक्रेटरी मनोज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 26 अक्टूबर 2025 को मुजफ्फरनगर में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में लगभग 300 से 500 महिला खिलाड़ी भाग लेंगी। विजेताओं को आगे जोनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का रास्ता खुलेगा।

महिला खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच

मनोज कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता मुजफ्फरनगर की महिला खिलाड़ियों के लिए स्वर्णिम अवसर साबित होगी। इस आयोजन से न सिर्फ महिला खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ेगी बल्कि उन्हें खेल के जरिए पहचान बनाने का मौका भी मिलेगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रखा गया है। Muzaffarnagar News

बैठक में मौजूद पदाधिकारी

मीटिंग में एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सचिन शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट रीतू कश्यप, सेक्रेटरी मनोज कुमार, जॉइंट सेक्रेटरी पिंकी सूर्यदेव और राहुल धीमान, कोषाध्यक्ष राखी सूर्यदेव सहित अन्य सदस्य कन्हैया कश्यप, प्रहलाद सैनी, अक्षत पांचाल, आदित्य, अंकुर, अनु सैनी, मुस्कान कश्यप और अंशू राजपूत मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– अवैध देशी शराब के 22 पव्वे बरामद, आरोपी गिरफ्तार