बठिंडा में धान की सरकारी खरीद कल से

Bathinda News
Bathinda News: 16 सितंबर से धान की खरीद शुरू हो जाएगी

किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा: डीसी

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda News: जिले में भले ही झोने की कटाई अभी शुरू नहीं हुई हो, लेकिन सरकारी तौर पर कल 16 सितंबर से धान की खरीद शुरू हो जाएगी। डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान ने सोमवार को इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जिले के किसानों से जोरदार अपील की कि वे मंडियों में सुखा धान ही लाएं, ताकि उनकी फसल समय पर खरीदी जा सके। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि किसानों की धान की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। Bathinda News

उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी किसानों को मंडियों में धान की खरीद, भुगतान और अदायगी से संबंधित कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने मंडियों में पीने वाले पानी, छाया, साफ-सफाई के साथ-साथ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिला मंडी अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि समूह खरीद एजेंसियों के जिला मैनेजरों को निर्देशित किया जा चुका है कि मंडियों में बारदाना समय पर उपलब्ध कराया जाए और खरीदे गए धान की लिफ्टिंग व अदायगी समय पर सुनिश्चित की जाए।

किसानों से विशेष अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मंडियों में सुखा धान लाएं। साथ ही 17 फीसदी से अधिक नमी वाले धान को मंडियों में नहीं उतरवाया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ने जिले के कम्बाइन मालिकों को भी निर्देश दिए कि धान की कटाई सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक ही की जाए। निर्धारित समय के बाद यदि किसी भी कम्बाइन को चलते हुए पाया गया तो तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

189 खरीद केन्द्र मंजूर: राजेश धीमान

डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान ने बताया कि इस साल जिले में 189 खरीद केन्द्र मंजूर किए गए हैं। इन खरीद केन्द्रों में लगभग 14 लाख एम.टी. धान की खरीद का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि धान की खरीद के लिए समूह खरीद एजेंसियों को मंडियां अलॉट की जा चुकी हैं। धान की भराई के लिए एजेंसियों के पास आवश्यक बारदाना भी उपलब्ध हो चुका है। Bathinda News

डिप्टी कमिश्नर ने जिले के कम्बाइन मालिकों को भी निर्देश दिए कि धान की कटाई सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक ही की जाए। निर्धारित समय के बाद यदि किसी भी कम्बाइन को चलते हुए पाया गया तो तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:– केंद्रीय राज्य मंत्री व परनीत कौर ने बाढ़ प्रभावित पटियाला का किया दौरा