
Kangana Ranaut wished PM Modi: नई दिल्ली। आज 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है, और दिन शुरू होते ही शुभकामनाओं का सिलसिला भी शुरू हुआ। शुभकामनाओं के इस सिलसिले में अभिनेत्री से नेता बनी कंगना रनौत भी एक हैं। उन्होंने अपने अंदाज में मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की, उन्हें देश का “सच्चा सपूत” बताया और प्रधानमंत्री की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। Narendra Modi Birthday
दिन भर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और सहयोगियों की ओर से मोदी की कड़ी मेहनत और “विश्व स्तर पर भारत की क्षमता और सम्मान को बढ़ाने” के लिए उनकी प्रशंसाओं का ताँता लगा रहा जबकि अमेरिका के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी शुभकामनाएँ देने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय नेता थे।
लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपनी शुभकामनाएँ पोस्ट करते हुए लिखा, “सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र को आत्मसात कर ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिदिन अग्रसर, भारत माता के सच्चे सपूत, देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।” Narendra Modi Birthday
Narendra Modi’s 75th Birthday: प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर देशभर से शुभकामनाओं की बा…