कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कृषि भूमि के बैनामे में गवाही करने हरियाणा के व्यक्ति की जेब से सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में अज्ञात चोर ने बीस हजार रुपये की राशि चोरी कर ली। चोरी की घटना से हड़कंप मचा है। वहीं, पुलिस मामले से अनभिज्ञता जता रही है। हरियाणा के जनपद पानीपत के गांव बबैल निवासी सगे भाई संदीप व मनजीत ने यूपी के रामड़ा के जंगल में दस बीघा कृषि भूमि खरीदी है, जिसका बुधवार को बैनामा था। बैनामा किसान संदीप व मनजीत की पत्नी क्रमशः सुमन व बबीता के नाम होना था। Kairana News
किसान संदीप का मित्र होने के चलते गांव तामशाबाद निवासी जश्वीर बैनामे में गवाही के लिए आया था। दोपहर करीब एक बजे जश्वीर को गवाही के लिए तहसील परिसर में स्थित सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में बुलाया गया। आरोप है कि वहां पर अज्ञात चोर ने जश्वीर की जेब में रखी बीस हजार रुपये की राशि चोरी कर ली। गवाही के पश्चात जश्वीर कार में सवार होकर अपने मित्र संदीप आदि के साथ गांव वापिस जाने लगा। जश्वीर के अनुसार, कैराना से बाहर निकलने पर उसने एक व्यक्ति को दस हजार रुपये देने के लिए जेब से पैसे निकालने चाहे, लेकिन जेब में पैसे नही मिले।
इसके बाद, उन्होंने बैनामा लेखक नवाब अली को जेब से बीस हजार रुपये चोरी होने के बारे में बताया। गवाह की जेब से पैसे चोरी होने की खबर से सब रजिस्ट्रार कार्यालय में हड़कंप मच गया। बाद में सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, लेकिन भीड़ अधिक होने के चलते चोरी की घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध आरोपी का पता नही चल सका। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने गवाह की जेब से बीस हजार रुपये की राशि चोरी होने की घटना से अनभिज्ञता जताई है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिवस पर अंतर्राष्ट्रीय यज्ञ दिवस के अवसर पर विशेष यज्ञ