Indian Railways: जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद: रेलवे ने शुरू की कटरा-बनिहाल के बीच स्पेशल ट्रेन

Indian Railways
Indian Railways: जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद: रेलवे ने शुरू की कटरा-बनिहाल के बीच स्पेशल ट्रेन

Katra Banihal Train: जम्मू। जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार आ रही रुकावटों से यात्रियों और स्थानीय लोगों को राहत पहुँचाने के लिए उत्तरी रेलवे ने विशेष कदम उठाया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार से आगामी पंद्रह दिनों तक श्री माता वैष्णो देवी कटरा से बनिहाल तक विशेष रेल सेवा चलाई जाएगी। यह पहल सड़क मार्ग बाधित होने की स्थिति में लोगों को सुरक्षित और निर्बाध यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। Indian Railways

जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 11 बजे बनिहाल से प्रस्थान करेगी और दोपहर 1:30 बजे कटरा पहुँचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन दोपहर 1:45 बजे कटरा से चलेगी और शाम 4:10 बजे बनिहाल पहुँचेगी। मार्ग में रियासी, बक्कल, डुग्गा, सावलकोट, सांगलदान, सुंबर और खारी जैसे स्टेशनों पर ठहराव होगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। Jammu-Srinagar Highway closed

गौरतलब है कि उधमपुर जिले के थराड पुल क्षेत्र में हाईवे का लगभग 60 मीटर हिस्सा धंस जाने से यातायात कई दिनों तक बाधित रहा। बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने कठिन परिस्थितियों में अस्थायी वैकल्पिक मार्ग तैयार कर ट्रैफिक आंशिक रूप से बहाल किया। पिछले दो दिनों में 4,800 से अधिक ट्रक इस अस्थायी रास्ते से होकर गुज़रे, जिनमें से अधिकांश सेब से भरे वाहन थे।

लगातार बाधाओं के कारण घाटी के बागवानी कारोबार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। कई स्थानों पर ट्रकों में लदा फल सड़ जाने से उत्पादकों को बड़ा घाटा हुआ। इस समस्या को कम करने के लिए रेलवे ने कश्मीर से दिल्ली तक पार्सल ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया है। राज्य सरकार ने केंद्र से अपील की है कि बागवानी क्षेत्र को और नुकसान से बचाने हेतु पार्सल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए। Indian Railways

Uttarakhand Landslide: चमोली में ‘पहाड़ों’ का सीना चीरकर जिन्दा निकला इंसान!