
Bathinda violence: बठिंडा। पंजाब के बठिंडा जिले के रायके कलां गाँव में शुक्रवार को दो गुटों के बीच हुआ झगड़ा अचानक उग्र हो गया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन भीड़ ने पुलिस दल पर ही हमला बोल दिया। हमलावरों ने पत्थरों और धारदार हथियारों से पुलिस कर्मियों को निशाना बनाया, जिसके चलते कई जवान घायल हो गए। Bathinda News
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़े की शुरुआत आपसी कहासुनी से हुई थी। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना नंदगढ़ की पुलिस टीम वहाँ पहुँची। पुलिस ने जब हालात काबू करने का प्रयास किया, तब भीड़ ने पुलिस दल पर पथराव और हमला शुरू कर दिया।
डीएसपी हरजीत सिंह मान ने बताया कि झगड़े में कुछ नशे में धुत लोग शामिल थे, जिन्होंने माहौल को और अधिक बिगाड़ दिया। भीड़ की आक्रामकता बढ़ने पर पुलिस को मजबूरन हवाई फायरिंग करनी पड़ी, जिसके बाद उपद्रवी तितर-बितर हो गए।
इस हमले में थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। घायलों का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद तथा कई अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि शेष की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। डीएसपी ने कहा कि गाँव में कानून-व्यवस्था बहाल कर दी गई है और स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण है। Bathinda News
Kinnaur Cloudburst: हिमाचल के किन्नौर में कुदरत के कहर से बचने को लोगों ने घरों से भागकर बचाई जान