India vs Oman Asia Cup 2025: ओमान ने भारत के साथ लड़कर दी कांटे की टक्कर, ओमान के आमिर कलीम ने रच दिया इतिहास

India vs Oman
India vs Oman Asia Cup 2025: ओमान ने भारत के साथ लड़कर दी कांटे की टक्कर, ओमान के आमिर कलीम ने रच दिया इतिहास

टी20 क्रिकेट में 100 विकेट लेकर भारत के अर्शदीप सिंह ने भी रचा इतिहास

India vs Oman Asia Cup 2025: अबू धाबी। एशिया कप 2025 में भारत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ओमान पर 21 रन से जीत हासिल की और लगातार तीसरी जीत के साथ सुपर-4 चरण में प्रवेश किया। इस मुकाबले में तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इतिहास रचते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप ने वर्ष 2022 से अब तक 64 टी20 मुकाबलों में 18 से कम की औसत पर शतक पूरा किया। India vs Oman

भारतीय पारी की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 188 रन बनाए। संजू सैमसन ने सर्वाधिक 56 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 38 रन का योगदान दिया। विपक्षी टीम से शाह फैसल, जितेन रामानंदी और आमिर कलीम ने दो-दो विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाया। आमिर कलीम (Aamir Kaleem) ने 46 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली और हम्माद मिर्ज़ा ने 33 गेंदों पर 51 रन जोड़कर मैच को रोमांचक बनाया, किंतु टीम निर्धारित ओवरों में चार विकेट खोकर केवल 167 रन तक ही पहुंच सकी।

गेंदबाज़ी में भारत की ओर से हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को एक-एक सफलता मिली। वैश्विक स्तर पर टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड अभी भी अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम दर्ज है, जिन्होंने 173 विकेट अपने नाम किए हैं। India vs Oman