Singer Zubeen Garg: असम के गायक ज़ुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर सिंगापुर में पोस्टमार्टम के बाद टीम को सौंपा

Singer Zubeen Garg News
Singer Zubeen Garg: असम के गायक ज़ुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर सिंगापुर में पोस्टमार्टम के बाद टीम को सौंपा

Assam Singer Zubeen Garg passes away: गुवाहाटी। असम के लोकप्रिय गायक ज़ुबीन गर्ग के निधन की पुष्टि सिंगापुर प्रशासन ने कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को उनका पोस्टमार्टम किया गया और उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को भारतीय दूतावास के अधिकारियों की मौजूदगी में उनकी टीम को सौंप दिया गया। Singer Zubeen Garg News

गायक ज़ुबीन गर्ग का निधन शुक्रवार को सिंगापुर में एक समुद्री यात्रा के दौरान हुआ। जानकारी के मुताबिक, वह नौका से समुद्र में उतरे थे और उस समय उन्होंने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और बेहोशी की हालत में उन्हें बाहर निकाला गया।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि नौका के चालक दल और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें लाइफ जैकेट पहनने की सलाह दी थी, लेकिन उसका पालन नहीं किया गया। उन्हें बेहोशी की हालत में जहाज़ पर वापस लाया गया और सीपीआर देकर होश में लाने की कोशिश की गई। बाद में उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। Singer Zubeen Garg News

मुख्यमंत्री सरमा ने ज़ुबीन के पार्थिव शरीर से जुड़े औपचारिकताओं की जानकारी साझा करते हुए कहा कि भारतीय उच्चायुक्त ने घटना से संबंधित टीम और सहयोगियों की सूची भेजी है। इसमें नौका बुक कराने वाले स्थानीय व्यक्ति, गायक की टीम के सदस्य और चालक दल शामिल थे।

वर्तमान में सिंगापुर पुलिस इस मामले की विस्तृत जाँच कर रही है और गायक के साथ मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि ज़ुबीन गर्ग ने अपने प्रसिद्ध गीतों और अनूठी गायन शैली से न केवल असम बल्कि पूरे देश में विशेष पहचान बनाई थी। Singer Zubeen Garg News