H-1B visa fee hike Update: ट्रंप के H-1B वीज़ा शुल्क वृद्धि पर प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा बयान, कहा – ‘हमारा सबसे बड़ा दुश्मन…’

H-1B visa fee hike Update

PM Modi Statement: नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा H-1B वीज़ा शुल्क को एक लाख डॉलर वार्षिक तक बढ़ाए जाने के निर्णय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की आत्मनिर्भरता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के वैश्विक फैसले भारत के लिए आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता को और अधिक स्पष्ट करते हैं। H-1B visa fee hike Update

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “भारत की प्रगति का मार्ग आत्मनिर्भरता से होकर जाता है। विश्व में कोई राष्ट्र हमारा शत्रु नहीं है, किंतु यदि कोई वास्तविक चुनौती है तो वह है हमारी परनिर्भरता। हमें इस कमजोरी को दूर करना ही होगा।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत की युवा पीढ़ी और तकनीकी क्षमता इतनी मजबूत है कि वह किसी भी बाहरी बाधा को अवसर में बदल सकती है। “यदि हम अपनी क्षमताओं को सही दिशा दें, तो विदेशी नीतियों पर निर्भर रहने के बजाय हम स्वयं वैश्विक स्तर पर अवसरों का निर्माण कर सकते हैं,” प्रधानमंत्री ने कहा।

प्रधानमंत्री के अनुसार, आत्मनिर्भर भारत का संकल्प केवल आयात पर निर्भरता कम करने का नहीं, बल्कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और नवाचार के क्षेत्रों में भी भारत को अग्रणी बनाने का है। उन्होंने कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में हर भारतीय को यह याद रखना होगा कि भारत की सबसे बड़ी ताक़त उसकी स्वावलंबन की भावना है। H-1B visa fee hike Update

US H-1B visa fee hike: अमेरिका में H-1B वीज़ा शुल्क वृद्धि पर नैसकॉम ने जताई चिंता, भारतीय आईटी कंपन…