Mumbai Latest News: पत्नी ने पैसे नहीं दिए तो पति ने उतारा मौत के घाट

Jind News
सांकेतिक फोटो

Mumbai crime news today: मुंबई। शहर के चारकोप क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, एक मजदूर ने पत्नी को केवल इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने गांव जाने के लिए पैसे देने से मना कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। Mumbai Latest News

चारकोप थाना पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान 41 वर्षीय दसा राणा के रूप में हुई है। वह और उसकी पत्नी हिमांद्री पिछले एक वर्ष से कांदिवली स्थित एक निर्माण स्थल पर कार्य कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर लगभग ढाई बजे दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ। राणा अपने गांव ओडिशा लौटना चाहता था और पत्नी से धन की मांग कर रहा था। पत्नी द्वारा इनकार करने पर दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया। गुस्से में आरोपी ने पहले पत्नी की बेरहमी से पिटाई की और फिर चादर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

शोर सुनकर आसपास के मजदूरों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन आरोपी ने खोलने से इंकार कर दिया। बाद में दरवाजा खुलने पर हिमांद्री अचेत अवस्था में फर्श पर गिरी मिली। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना का गवाह दंपति का नाबालिग पुत्र बना। बच्चे ने पुलिस को बताया कि किस प्रकार उसके पिता ने मां की जान ली। बच्चे का बयान ही इस मामले की मुख्य कड़ी बन गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी घटना घरेलू कलह और आवेश का परिणाम है। मामले की आगे जांच जारी है। Mumbai Latest News