
Fakhar Zaman dismissal controversy: नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचक मैच के दौरान एक अंपायरिंग निर्णय पर विवाद खड़ा हो गया है। तीसरे ओवर में हार्दिक पांड्या की ऑफ-कटर गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां आउट करार दिए गए, जिस पर पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने आपत्ति जताई। Asia Cup 2025 latest news
घटना इस प्रकार हुई कि गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों में गई। संजू ने आगे डाइव लगाकर कैच पकड़ा, लेकिन रिप्ले में ऐसा प्रतीत हुआ मानो गेंद दस्तानों तक पहुँचने से पहले ज़मीन से टकराई हो। थर्ड अंपायर ने समीक्षा के बाद आउट का निर्णय बरकरार रखा, जिससे पाकिस्तानी खेमे में नाराज़गी देखी गई।
अफरीदी ने एक टीवी चैनल पर टिप्पणी करते हुए अंपायरिंग पर सवाल उठाए और कहा कि ऐसे निर्णय खेल की गुणवत्ता को प्रभावित करते हैं। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने भी इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि फखर टीम की अच्छी शुरुआत दिला सकते थे। वहीं, पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्हें लगा गेंद ज़मीन पर लगी थी, लेकिन अंतिम निर्णय अंपायर का होता है।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 171 रन बनाए, जिसमें साहिबजादा फरहान ने 58 रनों की पारी खेली। जवाब में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवरों में 6 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। भारत की जीत में अभिषेक शर्मा (74 रन, 39 गेंद) और शुभमन गिल (47 रन) ने अहम भूमिका निभाई। Asia Cup 2025 latest news
Abhishek Sharma’s Statement: पाकिस्तान को अच्छी तरह धोने के बाद अभिषेक शर्मा का आया ये बड़ा बया…














