china currancy to Indian currency exchange rate: (सच कहूं/अनु सैनी)। चीन एशिया में स्थित एक ऐसा देश हैं, जहां दुनिया की दुसरी सबसे बड़ी आबादी रहती हैं, वहीं अगर इसकी मुद्रा की बात करें तो यहां की मुद्रा को 2 नामों से जाना जाता हैं, चीनी युआन और रेनमिनबी, जिसका अनुवाद ‘’लोगों की मुद्रा’’ होता है।
वहीं चीनी मुद्रा दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्तियो में से एक की अर्थव्यवस्था को परिभाषित करती हैं, वहीं सवाल ये उठता हैं कि भारत का एक रुपया चीन के कितने रुपये के बराबर है? तो चलिए आज हम अपने लेख में आपको इस सवाल का जवाब देते हैं।
Pani Ki Tanki Kaise Saaf Kare: पानी की टंकी में जमी काई अब मिनटों में होगी साफ, बस करें ये काम….
जैसे की सभी जानते हैं कि चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश हैं, इसकी करेंसी का नाम युआन हैं. बता दें कि चीन का 10 जियाओ या फिर 100 फेन का 1 युआन चीनी मुद्रा होता हैं। वहीं चीनी भाषा में युआन का अर्थ है, ‘’गोल वस्तु या गोल सिक्का’’ चीनी मुद्रा के वित्तीय प्रबंधन का काम पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना करता हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आज 23 सितंबर 2025 को, भारत का 1 रुपया लगभग 0.0805 चीनी युआन (CNY) के बराबर है, यानी 1 रुपये में 0.0805 युआन होते हैं। यह विनिमय दर स्थिर नहीं होती और बाज़ार में उतार-चढ़ाव के साथ बदल सकती है। 50 रुपये के लगभग 4.025 युआन होंगे। 100 रुपये के लगभग 8.05 युआन होंगे।