Delhi molestation case: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक प्रतिष्ठित संस्थान के निदेशक पर छात्राओं से अनुचित व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जाँच प्रारम्भ कर दी है। जानकारी के अनुसार, अब तक पंद्रह से अधिक छात्राएँ अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुँची हैं। आरोपी की पहचान चिन्मयानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी के रूप में की गई है। Delhi News
पीड़िताओं के बयान दर्ज करने के बाद वसंत कुंज उत्तर थाने में मामला पंजीकृत किया गया। जाँच के दौरान पुलिस ने आरोपी की लग्ज़री कार भी जब्त कर ली, जिस पर संयुक्त राष्ट्र का अंकित एक फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई नंबर कभी जारी नहीं किया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गतिविधियों और ठिकानों का पता लगाया जा रहा है।
दक्षिण-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि आरोपी को आगरा के निकट चिह्नित कर लिया गया है और शीघ्र ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा। पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि आरोपी ने पहले अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी, किंतु बाद में उसे वापस ले लिया। इस बीच, संस्थान प्रबंधन ने आरोपी को उसके पद से हटा दिया है और जाँच में सहयोग का आश्वासन दिया है। Delhi News