Theft: निर्माणाधीन मकान में घुसकर चोरी, तीन नामजद

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

गेहूं से भरे थैले, साइकिल, बर्तन सहित अन्य सामान पर किया हाथ साफ

हनुमानगढ़। दो अलग-अलग रातों में निर्माणाधीन मकान में घुसकर गेहूं से भरे थैले, साइकिल, बर्तन सहित अन्य घरेलू सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में एक महिला सहित तीन जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार सहदेव सिंह (65) पुत्र बलवंत सिंह निवासी गांव कमरानी ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि गांव कमरानी की फिरनी स्थित उसके निर्माणाधीन मकान से 17 सितम्बर को बर्तनों से भरे दो कार्टून, एक नई बड़ी साइकिल, गेहूं से भरा एक थैला सहित अन्य चोरी हो गया। इसी तरह 19 सितम्बर को पुन: उसके निर्माणाधीन मकान के ताले तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति घरेलू सामान, एक इलैक्ट्रिक कटर व गेहूं से भरा एक थैला चोरी कर ले गया। उसने अपने मकान में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं।

उसने व उसके पुत्र हर्ष-कनिष्क ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो उसमें शेरिया पुत्र हंसराज व सुनील पुत्र हंसराज उर्फ हंसला नायक व हंसला की पत्नी नजर आए। इन तीनों ने उसके घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर कीमती सामान चोरी कर लिया। इन लोगों ने चोरी-डकैती इत्यादि करने का गिरोह बना रखा है। इनके खिलाफ हरियाणा राज्य में भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई प्रकाश चन्द स्वामी को सौंपी है। Hanumangarh News