
नई दिल्ली। एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा ने टी20 बल्लेबाज़ी रैंकिंग में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। वर्मा ने इंग्लैंड के जोस बटलर को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, भारत के युवा सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने अपनी पहली पोज़ीशन पर पकड़ बनाए रखी। गेंदबाज़ों में रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती शीर्ष पर कायम हैं। ICC T20 Rankings News
अभिषेक शर्मा अब तक टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने चार पारियों में औसत 43.25 के साथ 173 रन जुटाए हैं। इसमें पाकिस्तान के विरुद्ध खेली गई 74 रनों की बेहतरीन पारी भी शामिल है। दूसरी ओर, तिलक वर्मा लगातार उपयोगी पारियाँ खेलते हुए 31, 29 और नाबाद 30 रन का योगदान दे चुके हैं।
हार्दिक पांड्या छह स्थान की छलांग लगाकर 60वें स्थान पर पहुँच गए
गेंदबाज़ी रैंकिंग में हार्दिक पांड्या छह स्थान की छलांग लगाकर 60वें स्थान पर पहुँच गए हैं। हालाँकि, ऑलराउंडरों की सूची में वह अब भी पहले स्थान पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद भी शानदार प्रदर्शन के दम पर 12 स्थान ऊपर उठकर चौथे पायदान पर आ पहुँचे हैं। बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान ने छह पायदान चढ़ते हुए टॉप-10 में जगह बनाई और अब वे नौवें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ भी नौ स्थान की बढ़त के साथ 28वें स्थान पर पहुँच गए।
बल्लेबाज़ी रैंकिंग में पाकिस्तान के साहिबज़ादा फ़रहान ने भारत के विरुद्ध 58 रनों की पारी खेलकर 31 स्थान की छलांग लगाई और अब वह 24वें नंबर पर हैं। इसी तरह बांग्लादेश के सैफ हसन ने सुपर-4 में 61 रनों की पारी खेलते हुए 133 स्थान की रिकॉर्ड छलांग लगाई और 81वें स्थान पर पहुँच गए। ऑलराउंडरों की सूची में पाकिस्तान के फहीम अशरफ़ 12 पायदान ऊपर चढ़कर 39वें स्थान पर पहुँच गए हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने पिछले दो मुकाबलों में चार विकेट लेकर रैंकिंग में सुधार किया और अब वे सातवें स्थान पर हैं। ICC T20 Rankings News
ICC Cricket: आईसीसी ने लिया बड़ा कठोर फैसला! यूएसए क्रिकेट की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द