विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Pehowa News
Pehowa News: विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत महिला मंडल अध्यक्ष एवं जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य हरियाणा सरकार गीता शर्मा ने विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पिहोवा के गांव सारसा और मूर्तजापुर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जहां पर उन्होंने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश। Pehowa News

मुर्तजापुर स्कूल की प्रिंसिपल गुरुदेव देवी व गांव सारसा के प्रिंसिपल धर्मबीर सिंह , रविंद्र वालिया और सभी अध्यापकों ने गीता शर्मा के पहुंचने पर उनका फूल मालाओं के साथ व पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया l इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई विशेष मुहिम “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत पौधे लगाए और ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। गीता शर्मा ने कहा कि स्वस्थ पर्यावरण ही स्वस्थ जीवन की नींव है। बच्चों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण, हरित पट्टियों का विस्तार और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही हैं। Pehowa News

इनमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाएं शामिल हैं, जिनका उद्देश्य न सिर्फ पर्यावरण को संरक्षित करना है बल्कि मानव जीवन को भी स्वस्थ बनाना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाकर और उनकी देखभाल करके इस मुहिम में सहयोग दें ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व हरा-भरा पर्यावरण मिल सके। Pehowa News

यह भी पढ़ें:– Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में अगले 4 दिनों में मौसम में होगा बदलाव, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी