लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टरों के कारण हालात संवेदनशील हो गए हैं। शुक्रवार को कानपुर में फिर से ऐसे पोस्टर लगाए जाने से माहौल में तनाव देखा गया, वहीं मेरठ में जुमे की नमाज़ के दौरान पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी। मेरठ प्रशासन ने विवाद के मद्देनज़र संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती की है। चौराहों और गलियों में गश्त बढ़ा दी गई है, साथ ही ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। Kanpur News
एडीजी ज़ोन मेरठ भानु भास्कर ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और साफ़ कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि त्योहारों के समय विशेष सतर्कता बरती जा रही है। क्यूआरटी व पीएसी की तैनाती कर दी गई है और लगातार पेट्रोलिंग भी जारी है।
पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर भड़काऊ संदेश या अफ़वाह फैलाने वालों पर सख़्त कार्रवाई होगी। अब तक कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। कानपुर के रावतपुर क्षेत्र में भी शुक्रवार को इसी तरह के पोस्टर लगे पाए गए, जिन्हें देखने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और अतिरिक्त बल तैनात कर दिया। मस्जिदों और धार्मिक स्थलों के पास विशेष निगरानी की जा रही है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने।
इस बीच, अलीगढ़ के शहर क़ाज़ी मुफ्ती मोहम्मद ख़ालिद हमीद ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि “किसी भी नारे या पोस्टर को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करना या रैली निकालना ठीक नहीं है। इस तरह की गतिविधियाँ आपसी सौहार्द बिगाड़ सकती हैं। सभी को मिलजुलकर शांति बनाए रखनी चाहिए।” Kanpur News