Uttar Pradesh International Trade Exhibition: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 से बड़े कारोबार की संभावना

UP Trade Fare News
Uttar Pradesh International Trade Exhibition: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 से बड़े कारोबार की संभावना

Uttar Pradesh International Trade Exhibition: ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने कहा कि पाँच दिवसीय उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी 2025 (यूपीआईटीएस 2025) से लगभग चार हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार की संभावना है। UP Trade Fare News

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश के लगभग ढाई हज़ार से अधिक उद्यमी और प्रदर्शक अपनी विशिष्ट उत्पाद श्रृंखला प्रस्तुत कर रहे हैं। इनमें वस्त्र, खादी, हस्तशिल्प, परिधान, चमड़ा, खाद्य प्रसंस्करण, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी), जीआई टैग वाले उत्पादों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा सामग्री, चिकित्सा उपकरण और औषधि संबंधी वस्तुएँ शामिल हैं।

मंत्री ने कहा कि इस आयोजन से कारीगरों और शिल्पकारों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा, जिससे उनके उत्पादों को वैश्विक पहचान प्राप्त होगी। भारतीय निर्यात संगठन (FIEO) के अध्यक्ष एस.सी. रल्हन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, ब्राज़ील और दक्षिण अफ्रीका जैसे 85 देशों से पाँच सौ से अधिक विदेशी खरीदार सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

उत्तर प्रदेश की कृषि और परंपरा को दर्शाने के लिए विदेशी अतिथियों को काला नमक चावल भेंट किया जा रहा है, जो प्रदेश की विशिष्टता और गुणवत्ता का प्रतीक है। एफआईईओ के अनुसार, इस आयोजन के दौरान लगभग ढाई हज़ार बी2बी बैठकें होंगी, जिनमें प्रदेश के दो हज़ार से अधिक व्यापारी और विदेशी खरीदार भाग लेंगे।

प्रदर्शनी में आगरा, वाराणसी, मुरादाबाद और गोरखपुर जैसे क्षेत्रों के शिल्पकार अपनी कला और उद्यमिता को प्रस्तुत कर रहे हैं। रल्हन ने कहा कि यूपीआईटीएस 2025 केवल व्यापारिक मंच ही नहीं, बल्कि विदेशी निवेश, तकनीकी सहयोग और संयुक्त उपक्रमों की संभावनाओं को भी सशक्त करेगा। UP Trade Fare News