Mission Shakti: एक दिन के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या बनी अजरा मिर्जा

Kairana News
Kairana News: एक दिन के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या बनी अजरा मिर्जा

मिशन शक्ति-5.0 के तहत छात्राओं के स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता पर परामर्श सत्र तथा सेनेटरी नेपकिन वितरण कार्यक्रम का आयोजन

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: शुक्रवार को कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति-5.0 के तहत बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अजरा मिर्जा को एक दिन के लिए महाविद्यालय की सांकेतिक प्राचार्या बनाया गया। इस दौरान उन्होंने प्राध्यापकों को शिक्षण कार्य सम्बन्धी दिशा-निर्देश देते हुए छात्र-छात्राओं की समस्याओं को भी गम्भीरता से सुना। Kairana News

वहीं, कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पहुंची डॉ. मीनाक्षी धीमान ने छात्राओं को स्वास्थ्य एवं पोषण के विषय में जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्राओं को माहवारी के समय खान-पान एवं स्वच्छता के विषय में बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में जागरूक किया। छात्राओं ने भी अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं महिला चिकित्सक से साझा की। परामर्श सत्र के पश्चात छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन वितरित किए गए।

इसके अलावा, स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में डॉ. मीनाक्षी धीमान, कॉलेज के बॉटनी विभाग प्रभारी डॉ. राकेश कुमार तथा राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. उत्तम कुमार रहें। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीम संख्या-01 की मुस्कान, सानिया एवं असबा ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान टीम संख्या-03 की महक, मुस्कुरा एवं मुस्कान मलिक ने प्राप्त किया। जबकि तृतीय स्थान टीम संख्या-02 की अन्नू, आंचल एवं आरजू ने हासिल किया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– अवतार सिंह बिन्दर बने मार्केट कमेटी के चेयरमैन