रोजाना चोटिल हो रहे दोपहिया चालक, इंटरलॉकिंग भी बनी मुसीबत का कारण
हनुमानगढ़। शहर के कई वार्डां में टूटी सड़कें और सड़क के दोनों साइड में नीची इंटरलॉकिंग नागरिकों के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई हैं। शहर के सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहल ने यह मुद्दा उठाया है। इस संबंध में बहल ने शनिवार को जंक्शन में पीली चक्की के नजदीक सेक्टर छह स्थित सामुदायिक केन्द्र में आयोजित शहरी सेवा शिविर में नगर परिषद आयुक्त के नाम सह प्रभारी गंगाराम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए वार्ड 51 में टूटी सड़क का पुनर्निर्माण और लेवल कर पुन: इंटरलॉकिंग लगवाने की मांग की गई। Hanumangarh News
सुशील बहल ने बताया कि जंक्शन में चूना फाटक, वाशिंग लाइन के पास वार्ड 51 में नगर परिषद की ओर से आरसीसी सड़क का निर्माण तो करवा दिया गया है परंतु सड़क के दोनों साइडों में लगी इंटरलॉकिंग को उखाड़ कर पुन: नहीं लगाया गया। इंटरलॉकिंग सड़क से नीची होने के कारण बारिश के समय यहां जल भराव होने के कारण यहां के नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बहल के अनुसार आनंद स्वामी के मकान के सामने वार्ड 51 में मानसून के दौरान बरसाती पानी के भराव के कारण डामर की सड़क का जगह-जगह से कंक्रीट उखड़ जाने के कारण दोपहिया वाहन चालक प्रतिदिन चोटिल हो रहे हैं। इस सड़क पर जल्द से पुन: डामरीकरण का कार्य करवाया जाना जरूरी है। बहल ने इन दोनों समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने की मांग की ताकि वार्डवासियों को इन दोनों समस्याओं से निजात मिल सके। Hanumangarh News