अगस्त माह में हुई 18 दुर्घटनाओ में 15 लोगों की मौत

Kaithal News
Kaithal News: आरटीए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए

बस स्टैंड के सामने बने फुटपाथ पर लगेगी झालियां

  • आरटीए ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
  • दुर्घटना में मौत के मामलों को कमी के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम करें अधिकारी:- गिरीश कुमार

कैथल (सच कहूँ /कुलदीप नैन)। Kaithal News: आरटीए गिरीश कुमार ने कहा कि अधिकारी जिले में दुर्घटना में मौत के मामलों में डीसी प्रीति के निर्देशानुसार निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में टीम के तौर पर काम करें। जिले में सभी निजी स्कूलों की बस के चालकों को पाड़ला स्थित ड्राइविंग स्कूल में प्रशिक्षण दिया जाए। शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सड़क सुरक्षा समिति व स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए आरटीए गिरीश कुमार ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करके जीरो लेकर आना है।

आरटीए गिरिश कुमार ने कहा कि अगस्त माह में जिला में 18 दुर्घटनाएं हुई थी, जिसमें 15 लोगों की मृत्यु हुई है। इसलिए जहां-जहां यह दुर्घटनाएं हुई हैं, उसका पूरा अध्ययन किया गया है, ताकि आने वाले समय में कोई भी दुर्घटना नहीं हो। जो-जो आवश्यकताएं उन स्थानों पर है, संबंधित विभाग उन्हें समयबद्ध पूरा करें। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि वे सुबह 7 से 10 बजे तथा सायं 4 से सायं 7 बजे तक शहर की एंट्री पर चैकिंग बढ़ाए और यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। Kaithal News

रिपोर्ट अनुसार गत अगस्त माह में 7591 वाहन चालान किए गए। इस अवसर परजिला परिषद सीईओ सुरेश राविश, डीएमसी कपिल शर्मा, एसडीएम अजय सिंह, डीएसपी वीरभान, डीडीपीओ रितु लाठर, एक्सईएन वरुण कंसल, सुरेंद्र सिंह, मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन सतपाल, भरत नागपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Kaithal News

बस स्टैंड के सामने बने फुटपाथ पर झालियां लगाने के निर्देश

आरटीए गिरिश कुमार ने कहा कि बस स्टैंड के सामने फुटपाथ बनाए गए हैं, ताकि वहां पर कोई भी दुर्घटना नहीं हो। इसलिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी फुटपाथ पर झालियां लगाना सुनिश्चित करें,ताकि फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का कोई भी अतिक्रमण न हो। करनाल रोड पर छोटू राम चौक से अस्पताल तक सड़क के दोनों ओर की जगह का पता लगाया जाए कि यह किस विभाग की है। राजौंद में जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्य प्रगति पर है, लेकिन जहां कार्य पूरा हो चुका है लोक निर्माण विभाग के अधिकारी वहां पर सड़क बनाना शुरू कर दें, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

परशुराम चौक पर जैब्रा क्रोसिंग लगाने के निर्देश

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों कहा कि बरसात की वजह से खराब हुई सड़कों की पहचान की जाए और उन्हें दुरूस्त किया जाए। जिन सड़कों के निर्माण हेतू टेंडर लगाए जा चुके हैं, वहां भी सड़कों पर गड्ढों को भरकर चलने लायक बनाया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में साईन बोर्ड हिंदी में लिखवाएं जाएं। जहां-जहां ब्रेकर की आवश्यकता हैं, उन्हें जल्द बनवाएं। उन्होंने परशुराम चौक पर जैब्रा क्रोसिंग लगाने के निर्देश दिए गए।

देवबन-किठाना रोड पर सड़क से खंभा हटाने के निर्देश

आरटीए गिरीश कुमार ने देवबन-किठाना रोड पर सड़क की बर्म पर खंभा लगा हुआ है, जिसे बिजली विभाग समयबद्ध दुरूस्त करते हुए सड़क की बर्म से हटाएं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को कहा कि जिला में सड़कों का सर्वे करवाया जाए और देखा जाए कि कहीं कोई टहनियां आदि सड़कों पर तो नहीं आ गई है, तो निरंतर एक अभियान चलाकर कंटाई-छंटाई का कार्य किया जाए। इस कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाए।

यह भी पढ़ें:– पराली प्रबंधन को अपनाए किसान: रामधारी A.T.M.