CM Yogi Adityanath: कानून तोड़ने वालों को जहन्नुम का टिकट दे दिया जाएगा: सीएम सीम योगी

Lucknow News
Lucknow News: कानून तोड़ने वालों को जहन्नुम का टिकट दे दिया जाएगा: सीएम सीम योगी

गजवा-ए-हिंद जैसी कोई साजिश भारत की धरती पर सफल नहीं होने दी जाएगी: योगी

  • बलरामपुर में विकास का महासंगम: योगी आदित्यनाथ ने 825 करोड़ की 124 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
  • नवरात्रि पर देवीपाटन मंदिर में पूजन-दर्शन कर बोले सीएम: “माँ पटेश्वरी के आशीर्वाद से बलरामपुर बनेगा शिक्षा और स्वास्थ्य का केंद्र”

लखनऊ (सच कहूँ न्यूज़)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने नवरात्रि के पावन अवसर पर बलरामपुर स्थित देवीपाटन मंदिर में माँ पटेश्वरी के दरबार में पूजा-अर्चना की। इसके बाद बलरामपुर में आयोजित एक विशाल जनसभा में उन्होंने 825 करोड़ की लागत से बनीं 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय पॉलिटेक्निक, घुघुलपुर में किया गया, जहाँ मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की और साथ ही उपद्रवियों को सख्त चेतावनी भी दी।

मुख्यमंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां, किए नए ऐलान | Lucknow News

मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि नवरात्रि के इस पावन पर्व पर मुझे माँ पटेश्वरी के दरबार में शीश नवाने का अवसर मिला। बलरामपुर के नागरिकों को माँ पटेश्वरी के नाम पर स्थापित हो रहे विश्वविद्यालय की बधाई देता हूँ। उन्होंने बताया कि बलरामपुर में जल्द ही मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की जाएगी, जिससे जिले को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त होंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में बलरामपुर  शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा।

सीम योगी ने दिया कानून व्यवस्था पर सख्त संदेश

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में उपद्रवियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि गजवा-ए-हिंद जैसी कोई साजिश भारत की धरती पर सफल नहीं होने दी जाएगी। जो भी कानून को हाथ में लेगा, उसे बिना पूछे जहन्नुम का टिकट दे दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि: चोरी या अफवाह फैलाने वालों पर  गैंगस्टर एक्ट लगेगा, ऐसे लोगों की  संपत्ति जब्त की जाएगी। मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश था कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं  किया जाएगा।

श्रावस्ती एयरपोर्ट का काम युद्धस्तर पर, पर्यटन और व्यापार को मिलेगा नया आयाम: सीएम

मुख्यमंत्री ने बताया कि निकटवर्ती श्रावस्ती जिले में महात्मा बुद्ध के नाम पर एक भव्य एयरपोर्ट  का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर  चल रहा है। यह परियोजना बौद्ध पर्यटक सर्किट और व्यापारिक गतिविधियों को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगी।

क्या हैं प्रमुख विकास परियोजनाएँ?

सूत्रों के अनुसार इन विकास कार्यों में शामिल हैं,शैक्षणिक परियोजनाएँ: विश्वविद्यालय, स्कूल भवन, पॉलिटेक्निक विस्तार,चिकित्सा परियोजनाएँ: मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,सड़क और आधारभूत ढाँचा: सड़क निर्माण, पुल, पेयजल परियोजनाएँ, नाली, शौचालय, विद्युत और आवास आदि योजनाएं है,इन सभी का कुल लागत मूल्य 825 करोड़ बताया गया है।

जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, स्थानीय लोगों में उत्साह

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। जनसभा में मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान बार-बार तालियों की गूंज सुनाई दी। बलरामपुर वासियों में विकास परियोजनाओं को लेकर  खुशी और उत्साह का माहौल  देखने को मिला। Lucknow News

आस्था, विकास और प्रशासनिक सख्ती का संतुलन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बलरामपुर दौरा धार्मिक, विकासात्मक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। माँ पटेश्वरी की आराधना से शुरू हुआ यह कार्यक्रम 825 करोड़ की विकास परियोजनाओं और कानून-व्यवस्था को लेकर तीखे संदेशों के साथ समाप्त हुआ।बलरामपुर, श्रावस्ती और आसपास के क्षेत्रों में इन घोषणाओं से एक नया विकास चक्र शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

 टॉप हाइलाइट्स

-124 परियोजनाएँ, 825 करोड़ की लागत
-देवीपाटन मंदिर में पूजन-दर्शन
-माँ पटेश्वरी विश्वविद्यालय व मेडिकल कॉलेज की घोषणा
-श्रावस्ती में एयरपोर्ट कार्य प्रगति पर
-उपद्रवियों को “जहन्नुम का टिकट” की चेतावनी
-गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति जब्ती की घोषणा

यह भी पढ़ें:– कण्डेला से 26 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार