Robbers Arrested: लूटपाट गिरोह के पाँच सदस्य घातक हथियारों सहित गिरफ्तार

Kotkapura News
Kotkapura News: लूटपाट गिरोह के पाँच सदस्य घातक हथियारों सहित गिरफ्तार

कोटकपूरा पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता

कोटकपूरा (सच कहूँ/अजय मनचंदा)। Kotkapura News: एसएसपी फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन और डीएसपी कोटकपूरा जतिन्द्र सिंह की हिदायतों पर, थाना सदर पुलिस कोटकपूरा ने नशा करने-करवाने व लूटपाट करने के आदी पाँच व्यक्तियों को घातक हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। Kotkapura News

इस संबंध में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर गुरांदिता सिंह, एसएचओ थाना सदर कोटकपूरा ने बताया कि सहायक थानेदार दर्शन सिंह सहित पुलिस पार्टी गश्त के दौरान गांव देवीवाला से सिरसड़ी की तरफ जा रही थी, तभी नेशनल हाईवे-54 पर एक कट के पास मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ व्यक्ति गांव देवीवाला रोड पर बंद पड़े सांझ केंद्र की इमारत के पास राहगीरों से लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं।

सूचना पर की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से जतिन्द्र सिंह निवासी हरीनौ, फिना निवासी कोटकपूरा, और अभिषेक, संजू तथा देबू निवासी संधवां को घातक हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना सदर कोटकपूरा में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। Kotkapura News

यह भी पढ़ें:– समाजसेवी उद्योगपति प्रदीप सैनी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्रमिक सम्मान दिवस पर किया सम्मानित