Blood Donation: जोधपुर एम्स में ट्रयू ब्लड पंप ने किया रक्तदान

Jodhpur News
Blood Donation: जोधपुर एम्स में ट्रयू ब्लड पंप ने किया रक्तदान

Blood Donation: जोधपुर। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए 170 मानवताभलाई कार्यों में शामिल रक्तदान मुहिम के तहत डेरा सच्चा सौदा के ट्रयू ब्लड पंप के सेवादारों ने एम्स में रक्तदान किया। सच्चे नम्र सेवादार शालू इन्सां ने बताया कि जोधपुर एम्स में बाड़मेर निवासी लीला देवी अपने इलाज के लिए उपचाराधीन है। आज आपरेशन के दौरान रक्त दान के लिए डेरा सच्चा सौदा हैल्पलाईन पर सम्पर्क किया जिस पर जोधपुर निवासी सेवादारों राहुल चिराग व संजय ने पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए जोधपुर एम्स में पहुंचकर रक्तदान किया। Jodhpur News