Team India Welcome: अहमदाबाद। भारत की क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में ऐतिहासिक विजय दर्ज करने के बाद मंगलवार को दुबई से अहमदाबाद लौटी, जहाँ खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। सबसे पहले मुख्य प्रशिक्षक गौतम गंभीर और स्पिनर कुलदीप यादव यहाँ पहुँचे। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को पाँच विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। उल्लेखनीय है कि पूरी प्रतियोगिता के दौरान भारतीय टीम अपराजित रही और सातों मुकाबले जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। Asia Cup 2025 Winner India
देशभर में इस जीत को लेकर उत्साह का वातावरण दिखाई दिया। अहमदाबाद की गलियों से लेकर सोशल मीडिया मंचों तक, हर जगह लोग भारतीय टीम की सफलता का जश्न मनाते नज़र आए। यद्यपि एशिया कप ने भारतीय प्रदर्शन की चमक बढ़ाई, परंतु भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में तनाव भी स्पष्ट रूप से देखा गया। खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलाने जैसी सामान्य औपचारिकताएँ भी विवाद का कारण बनीं और प्रतिद्वंद्विता के दौरान कई बार तनावपूर्ण दृश्य सामने आए।
ट्रॉफी औपचारिक रूप से टीम को नहीं सौंपी गई
फाइनल में पाकिस्तान पर जीत के बाद भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी ग्रहण करने से इंकार कर दिया। चूँकि नक़वी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख भी हैं, इस कारण से ट्रॉफी औपचारिक रूप से टीम को नहीं सौंपी गई। इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने प्रतीकात्मक रूप से विजय का उत्सव मनाया।
अब भारतीय टीम का ध्यान आगामी टेस्ट श्रृंखला पर केंद्रित है। वेस्टइंडीज के विरुद्ध दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। पहला मुकाबला 2 अक्तूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्तूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा। दोनों ही मैच 2025-27 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं और अंक तालिका के लिहाज़ से अत्यंत महत्त्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
भारतीय टीम की हालिया सफलता से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास ऊँचा है और वे इस लय को टेस्ट क्रिकेट में भी बनाए रखना चाहेंगे। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की टीम भी अहमदाबाद पहुँच चुकी है और दोनों देशों के बीच कड़ा मुकाबला देखने की उम्मीद है।
भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है:
कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, के. एल. राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), उपकप्तान रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन. जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव। Asia Cup 2025 Winner India