जमशेदपुर। जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित गाढ़ाबासा में एक युवक ने तंत्र-मंत्र के अंधविश्वास के चलते अपने दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अजय उर्फ झंटू के रूप में हुई, जो एक हार्डवेयर स्टोर में कार्यरत था। हत्या के आरोपी संदीप कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर ही पकड़ लिया गया। Jamshedpur murder news
घटना सोमवार आधी रात के बाद हुई। पुलिस के अनुसार, संदीप ने अपने दोस्त अजय को अपने कमरे में बुलाया और उसे शराब पिलाई। देर रात नशे की स्थिति में अजय पर संदीप ने धारदार चापड़ से हमला कर दिया। हमले में अजय गंभीर रूप से घायल हो गया।
अजय की चीख सुनकर पास के लोग पहुंचे और देखा कि वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है, जबकि आरोपी वहीं खड़ा था। लोगों ने तुरंत संदीप को पकड़कर गोलमुरी थाने की पुलिस को सूचना दी। घायल अजय को तत्काल टाटा मेन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त चापड़ भी बरामद कर लिया।
गोलमुरी थाना के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी संदीप ने तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास के कारण यह कदम उठाया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे की वास्तविक मंशा स्पष्ट हो सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि अजय अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और कुछ महीने पहले उसके पिता का निधन हो चुका था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। Jamshedpur murder news