गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। श्योराण खाप उत्तर प्रदेश द्वारा मोदीनगर क्षेत्र के गांव रोरी में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से श्योराण समाज के प्रतिनिधियों, खाप चौधरियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और खिलाड़ियों ने शिरकत की। इस समारोह में सामाजिक चेतना, शिक्षा और कुरीतियों के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया गया।इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रमोद श्योराण (अंगदपुर जोहडी) ने की, जबकि सभा का संचालन नरेन्द्र श्योराण (रोरी) द्वारा किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में श्योराण समाज के लोग पहुंचे और एकता का परिचय दिया।
समाज सुधार पर दिया गया बल
मुख्य अतिथि सर्व खाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान ने सभा को संबोधित करते हुए समाज में नशा, दहेज प्रथा और मृत्यु भोज पर अत्यधिक खर्च जैसी कुप्रथाओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि समाज को इन बुराइयों से मुक्त करने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए। पूर्व डीएसपी राजेन्द्र सिंह श्योराण (चंडीगढ़) ने युवाओं से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जो युवा आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी । रणसिंह श्योराण (सुजानगढ़, राजस्थान) ने श्योराण समाज की एकता और पहचान को मजबूत करने के लिए जल्द ही श्योराण डायरेक्टरी प्रकाशित करने की घोषणा की। आचार्य रामनिवास ने सभा को त्याग, तपस्या और संयम का मर्म समझाया और सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।
हर वर्ष बड़े आयोजन का सुझाव
समाज के सभी लोगों ने यह प्रस्ताव भी रखा कि प्रत्येक वर्ष इस तरह का एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाए, जिससे सामाजिक एकता और जागरूकता को बढ़ावा मिल सके।
विशिष्ट अतिथियों का सम्मान
समारोह में श्योराण खाप चौधरी बाबा परमेन्द्र आर्य ने प्रमुख खापों के चौधरियों को फूलमाला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित अतिथियों मेंचौधरी सुभाष बालियान (सर्व खाप मंत्री),चौधरी शरणवीर सिंह (देशवाल खाप),चौधरी वरुण सिंह (सहरावत खाप), चौधरी सुखपाल सिंह (घणघस खाप),चौधरी जितेंद्र सिंह (धामा खाप), चौधरी गजेन्द्र सिंह (अहलावत खाप), चौधरी सचिन (बुडियान खाप), चौधरी बालिस्टर (सांगवान खाप),चौधरी ओमपाल सिंह (डांगी खाप),चौधरी नलिन सिंह (राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा अध्यक्ष) शामिल रहे।
समाहरोह ये गणमान्य लोग मौजूद रहे
समारोह में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख नाम हैं,बलराम सिंह (प्रधानाचार्य, रोहटा), अरुण श्योराण, जाकिर श्योराण, अयूब श्योराण (अंगदपुर जोहडी), उदयवीर सिंह (नोएडा), सोमवीर श्योराण (भिवानी), कंवरपाल (गेसूपुर), मोहित (सोनीपत), संजीव व बबलू श्योराण (चौबला), सुनिल (बढेडी), सबोद, बिशन सिंह (पटटी), जयराज प्रधान (मालैंडी), थाम्बेदार नरेश श्योराण, दादा रामनारायण, कुलदीप श्योराण (रोरी), राजीव प्रधान, संजय श्योराण, प्रकाश चौधरी, ओमपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, वेदपाल सिंह, मनोज कुमार, चमन सिंह आदि गणमान्य मौजूद रहे ।