हनुमानगढ़। रावतसर थाना पुलिस ने दो जिंदा कारतूस बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार रावतसर थाना के हैड कांस्टेबल विजय सिंह के नेतृत्व में गठित टीम बुधवार शाम को रावतसर कस्बे में गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए टीम शाम करीब 6.16 बजे डीडब्ल्यूडी नहर के पटड़ा रामपुरा रोड बिजली बोर्ड के पीछे पहुंची तो सामने से एक युवक रावतसर की तरफ आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर अचानक नहर के पटड़ा पर कच्चे रास्ते पर भागने लगा। Hanumangarh News
शक होने पर टीम ने पीछा कर युवक को काबू किया तो उसकी पहचान पुनित बिहाणी (30) पुत्र घनश्याम महेश्वरी निवासी वार्ड नौ, रावतसर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान पुनित बिहाणी के पहने हुए लॉवर की जेब में दो जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने कारतूस बरामद कर पुनित बिहाणी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई प्रेम कुमार सउनि के सुपुर्द किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल विजय सिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार व दलीप सिंह शामिल रहे। Hanumangarh News