Asia Cup Trophy: भारत आ रही है एशिया कप ट्रॉफी! जानें अब तक कहां पहुंची…पाकिस्तान को होना पड़ा शर्मसार

Asia Cup Trophy
Asia Cup Trophy: भारत आ रही है एशिया कप ट्रॉफी! जानें अब तक कहां पहुंची...पाकिस्तान को होना पड़ा शर्मसार

Asia Cup Trophy:नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को भारत लाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई यह कदम क्रिकेट प्रशंसकों को टीम इंडिया की उपलब्धियों से जोड़ने और युवाओं में क्रिकेट के प्रति उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से उठा सकता है।

हाल ही में भारत ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था। इस जीत के बाद देशभर में क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ गई थी। गौरतलब है कि बीसीसीआई के टॉप सूत्रों ने बताया कि एशिया कप ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई लीगल एडवाइस ले रहा है। इससे पहले मोहसिन नकवी ने कहा था कि ट्रॉफी उनके पास है और टीम इंडिया के कप्तान आकर इसे ले सकते हैं। जबकि बीसीसीआई ने इसके लिए साफ मना कर दिया था। अब जानकारी आ रही है कि यूएई क्रिकेट बोर्ड को एशिया कप की ट्रॉॅफी दे दी गई है। जल्द ही इसे बीसीसीआई को दे दिया जाएगा।

Pak vs Ban: भारत के बाद बांग्लादेश ने भी क्रिकेट के मैदान में पाकिस्तान को चटाई धूल, एक्शन भूले पाक गेंदबाज

जल्द आएगी ट्रॉफी | Asia Cup Trophy

वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यूएई क्रिकेट बोर्ड को एशिया कप की ट्रॉॅफी दे दी गई है। जल्द ही इसे बीसीसीआई को दे दिया जाएगा। अब भारत में एशिया कप की ट्रॉफी जल्द आ जाएगी। भारत ने पाकिस्तान को ही पांच विकेट से हराकर 28 सितंबर को इस खिताब पर कब्जा किया था।

क्या है मामला

आपकी जानकारी के लिए बता दें किमंगलवार को दुबई में एसीसी की मीटिंग हुई, इसमें बीसीसीआई के प्रतिनिधि के रूप में राजीव शुक्ला और आशीष शेलर मौजूद रहे। इन दोनों ने मो​हसिन नकवी को जमकर खरी खोटी सुनाई और साफ कर दिया कि भारत ने एशिया कप का खिताब जीता है और उसका इस खिताब पर हक है, इसलिए जल्द से जल्द इसे भारत के सुपुर्द किया जाए। बीसीसीआई ने इसकी भी तैयारी शुरू कर दी थी कि अगर बात नहीं बनी तो पीसीबी की शिकायत आईसीसी में की जाएगी।