PM Modi Skill Development: प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं के लिए नई योजनाओं का किया शुभारंभ, आईटीआई टॉपर्स को भी किया सम्मानित

PM Modi Skill Development
PM Modi Skill Development: प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं के लिए नई योजनाओं का किया शुभारंभ, आईटीआई टॉपर्स को भी किया सम्मानित

Prime Minister Modi ITI Award: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के टॉपर्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ वर्षों पहले आईटीआई छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित करने की परंपरा शुरू की थी, और आज यह परंपरा नए अध्याय में प्रवेश कर रही है। PM Modi Skill Development

प्रधानमंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा- “भारत के कोने-कोने से जुड़े युवा आईटीआई छात्रों को मेरी शुभकामनाएं। यह समारोह दर्शाता है कि आज भारत कौशल विकास को सर्वोच्च महत्व देता है। इसी अवसर पर देशभर के युवाओं के लिए दो बड़ी शिक्षा और कौशल विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया गया।”

पीएम मोदी ने कहा कि दीक्षांत समारोह का उद्देश्य कौशल और श्रम को प्रतिष्ठा देना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जो लोग हुनर के माध्यम से काम करते हैं, उनका सम्मान और प्रोत्साहन आवश्यक है। “भारत ज्ञान और कौशल का देश है। यही हमारी बौद्धिक शक्ति है। आईटीआई केवल औद्योगिक शिक्षा के प्रमुख संस्थान नहीं हैं, बल्कि ये आत्मनिर्भर भारत की कार्यशालाएं भी हैं।”

बिहार के युवाओं की सराहना और नई योजनाएँ | PM Modi Skill Development

प्रधानमंत्री ने बिहार के युवाओं की भी विशेष प्रशंसा की। उन्होंने कहा- “भारत दुनिया के युवा देशों में से एक है। बिहार के युवा अपनी संख्या और सामर्थ्य के कारण देश की ताकत में इजाफा करते हैं। एनडीए सरकार उनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।” इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने युवा-केंद्रित योजनाओं का शुभारंभ भी किया। इनमें प्रमुख हैं-

  • पीएम-सेतु: 60,000 करोड़ रुपए के निवेश से देशभर में 1,000 सरकारी आईटीआई का उन्नयन।
  • संशोधित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना: दो वर्षों के लिए 5 लाख स्नातकों को मासिक 1,000 रुपए भत्ता।
  • जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन बिहार में।
  • बिहटा में एनआईटी पटना के नए परिसर का उद्घाटन।
  • बिहार के चार विश्वविद्यालयों में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सभी पहलें बिहार के युवाओं को शिक्षा, कौशल और रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।