कैराना में एसडीएम व एएसपी ने सुनी जनसमस्याएं

Kairana
Kairana कैराना में एसडीएम व एएसपी ने सुनी जनसमस्याएं

कैराना। तहसील मुख्यालय पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 25 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मात्र 03 का ही मौके पर निस्तारण हो सका। शेष शिकायती-पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित दिया गया।
शनिवार को तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज ने की। इस दौरान जमीनी विवाद, अवैध कब्जे आदि से जुड़े 25 शिकायती-पत्र अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत हुए, जिनमें से 03 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। एसडीएम ने मातहतों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। साथ ही, शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है। इस अवसर पर एएसपी संतोष कुमार सिंह, तहसीलदार अर्जुन चौहान, आपूर्ति निरीक्षक मदनपाल सिंह व शौदान सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।