विद्यार्थियों को भेजा जाएगा जिले के 55 सरकारी स्कूलों में
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए शिक्षा विभाग इस वर्ष बेस लाइन सर्वे आयोजित करेगा। इसके लिए चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग से 22 बीएड विद्यार्थियों का चयन किया गया है। ये विद्यार्थी जिले के 55 सरकारी स्कूलों में जाकर पहली, दूसरी और तीसरी कक्षा के बच्चों का मूल्यांकन करेंगे। सर्वे को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए चयनित विद्यार्थियों को 13 और 14 अक्तूबर को टैगोर भवन में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। Sirsa News
इस दौरान उन्हें बच्चों के मूल्यांकन की प्रक्रिया और रिपोर्ट तैयार करने के तरीके सिखाए जाएंगे। जिला के एफएलएन कोआर्डिनेटर डॉ. कपिल देव ने बताया कि प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को विशेष टूल के उपयोग की जानकारी दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने सर्वे के लिए एक विशेष मूल्यांकन प्रश्नावली (टूल) तैयार की है। इस टूल के जरिए
13 और 14 अक्तूबर को होगी दो दिवसीय ट्रेनिंग
विद्यार्थी बच्चों की भाषा, गणित और समझ की क्षमताओं का आंकलन करेंगे। मूल्यांकन के बाद विद्यार्थी उसी दिन डेटा को विभाग के आॅनलाइन पोर्टल पर अपलोड करेंगे, जिससे विभाग को तुरंत बच्चों की शैक्षिक स्थिति की जानकारी मिल सकेगी।
ऑनलाइन डाटा अपलोड से पारदर्शिता | Sirsa News
सर्वे की प्रक्रिया को पारदर्शी और त्वरित बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने डेटा अपलोड के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है। विद्यार्थी स्कूलों में मूल्यांकन के बाद डेटा तुरंत अपलोड करेंगे। इससे विभाग को यह समझने में मदद मिलेगी कि बच्चों को किन विषयों में अतिरिक्त सहायता की जरूरत है। सर्वे में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रतिदिन 800 रुपये का मानदेय दिया जाएगा। साथ ही कार्य पूरा होने पर सभी विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से भागीदारी का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जो उनके शिक्षण करियर में महत्वपूर्ण साबित होगा।
विश्वविद्यालय से मांगी गई विद्यार्थियों की सूची
शिक्षा विभाग ने सीडीएलयू के शिक्षा विभाग को एक ऑनलाइन फॉर्म भेजकर इच्छुक विद्यार्थियों की सूची मांगी थी। विभागाध्यक्ष के अनुसार योग्य विद्यार्थियों का चयन कर लिया गया है। सर्वे के आधार पर यह पता चलेगा कि प्राथमिक स्तर पर बच्चे किन विषयों में मजबूत हैं और किनमें सुधार की जरूरत है। इस रिपोर्ट के आधार पर विशेष कक्षाएं और प्रशिक्षण योजनाएं बनाई जाएंगी।
इस प्रकार से होगा जिले में आंकलन | Sirsa News
खंड का नाम, स्कूलों की संख्या
बड़ागुढ़ा, 6
डबवाली, 12
ऐलनाबाद, 7
नाथूसरी चोपटा, 6
ओढां, 2
रानियां, 13
सरसा, 9
एफएलएन जिला कोऑर्डिनेटर डॉ. कपिल देव ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता का आंकलन करने के लिए बेस लाइन सर्वे करवाया जाएगा। जिसके लिए चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जो सीडीएलयू के टैगोर भवन में 13 व 14 अक्तूबर को आयोजित होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता सार्इं ने बताया कि यह सर्वे प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। चयनित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर और आधुनिक टूल प्रदान करके हम यह सुनिश्चित करेंगे कि मूल्यांकन प्रक्रिया पारदर्शी और प्रभावी हो। इस सर्वे के परिणामों के आधार पर हम कमजोर क्षेत्रों में विशेष ध्यान देंगे और बच्चों के सीखने के स्तर को बेहतर बनाएंगे। Sirsa News