सिरसागंज। सिरसागंज नगर के सिरसा गेट स्थित प्रसिद्ध दुर्गा टेंट हाउस में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। घटना सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची 5 दमकल गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा गोदाम जलकर राख हो चुका था।
, यह टेंट हाउस अमित गुप्ता पुत्र स्व. कपूर चंद्र गुप्ता का है, जो पिछले 25 वर्षों से सिरसागंज में संचालित किया जा रहा था। स्थानीय स्तर पर यह टेंट हाउस शादी विवाह डेकोरेट एवं अन्य आयोजनों के लिए प्रसिद्ध था। गोदाम में बड़ी मात्रा में टेंट के कपड़े, कुर्सियां, सजावट का सामान, बांस, लोहे की पाइपें और जनरेटर आदि रखे हुए थे। अचानक उठी लपटों ने कुछ ही मिनटों में सब कुछ स्वाहा कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह-सुबह लोगों ने धुएं के घने बादल उठते देखे और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में सिरसागंज फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों से भी दमकलें बुलाई गईं। स्थानीय लोग भी बाल्टी और पाइप लेकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन गोदाम में रखे ज्वलनशील सामान के कारण आग तेजी से फैलती चली गई।
घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन टेंट हाउस में रखा सारा सामान पूरी तरह जल गया है। पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर मौके का मुआयना किया और विद्युत विभाग को लाइन काटने के निर्देश दिए।
अमित गुप्ता ने बताया कि “हमारा यह पारिवारिक व्यवसाय है जो वर्षों से चल रहा है। आग लगने से सब कुछ खत्म हो गया। पूरा जीवनभर की मेहनत एक झटके में राख हो गई।”
फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी एवं फायर ब्रिगेड अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।