
रात भर जारी रहा बारिश का दौर, सुबह भी हुई तेज बारिश
Rajasthan Weather News Today: हनुमानगढ़ (सच कहूँ/हरदीप सिंह)। जिले में रविवार को दोपहर बाद शुरू हुआ बारिश का दौर रात भर के बाद सोमवार सुबह भी जारी रहा। कई जगह मूसलाधार बारिश से गलियों व सड़कों पर पानी भर गया। अचानक मौसम में आए बदलाव के चलते दो दिन से तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश के कारण वातावरण में ठंडक घुल गई और ठंडी हवाओं ने सर्दी का अहसास करवाया। सोमवार सुबह घरों से बाहर निकले लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। बारिश के बाद तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को पंखों की हवा भी ठंडी लगने लगी। दूसरी तरफ बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वर्तमान में नरमा चुगाई का कार्य चल रहा है। Rajasthan Weather Update
साथ ही बाजरा, मूंग और मोठ की फसल काटी जा रही है। काटकर कृषि भूमि में रखी बाजरा, मूंग और मोठ की फसल बरसाती पानी में भीग गई। इससे फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण नरमा के अलावा धान की फसल जमीन पर बिछ गई। इससे भी उत्पादन प्रभावित होने की बात किसान कह रहे हैं। मौसम में आए बदलाव से नरमा चुगाई का कार्य भी प्रभावित हुआ है। किसानों की मानें तो अगर इस समय और बारिश होती है तो फसलों को नुकसान होने की पूरी-पूरी आशंका है। इससे पहले रविवार को जिले में कई जगह बारिश के साथ ओले भी गिरे थे।
तापमान में गिरावट से हुआ सर्दी का अहसास | Rajasthan Weather Update
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में बीकानेर, कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज हुई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश 100 एमएम भैंसरोडगढ़, चित्तौड़गढ़ में तथा पश्चिमी राजस्थान के रावतसर, हनुमानगढ़ में 67 एमएम बारिश दर्ज की गई है। सात अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। आठ अक्टूबर से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने व आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। बारिश के प्रभाव से आगामी दिनों में तापमान में 3-5 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। Rajasthan Weather Update