पिहोवा (जसविंद्र सिंह)। हरियाणा की धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी पिहोवा अब खेलों के क्षेत्र में भी नई पहचान बनाने जा रही है। यहां के युवाओं के लिए बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है — 7.30 एकड़ भूमि पर लगभग 32 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहा है एक आधुनिक व भव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, जिसका आज विधिवत शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित जय भगवान शर्मा ने हवन यज्ञ कर किया।
इस अवसर पर नगर पालिका के प्रधान आशीष चक्रपाणि, उपप्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र ढींगरा, व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री विकास गर्ग, सभी पार्षदगण, आसपास के गांवों के सरपंच और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पंडित जय भगवान शर्मा के आगमन पर उनका फूल मालाओं और गुलदस्तों से जोरदार स्वागत किया गया, और पूरे माहौल में विकास और खेल भावना की झलक देखने को मिली।
सरकार के विजन का परिणाम — ‘हरियाणा खेलेगा, हरियाणा जीतेगा’
पंडित जय भगवान शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यह स्टेडियम हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सौगात है, जिन्होंने प्रदेश के हर क्षेत्र में युवाओं के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में ‘खेलेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया’ का जो नारा दिया, उसी भावना को साकार करने के लिए हरियाणा सरकार निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने कहा — ‘खेल केवल शरीर को स्वस्थ नहीं रखते, बल्कि समाज को अनुशासन, आत्मविश्वास और एकता की राह दिखाते हैं। इस स्टेडियम से पिहोवा और आस-पास के गांवों के हजारों युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और राज्य व देश का नाम रोशन करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। सरकार का उद्देश्य है कि युवा खेलों से जुड़ें, नशे से दूर रहें और एक सशक्त भारत के निर्माण में भागीदार बनें।
हर खेल की सुविधा — इंडोर से आउटडोर तक
यह आधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम हर स्तर के खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। इसमें फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जिम्नेजिÞयम और योगा हॉल जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी। यह न केवल पिहोवा बल्कि आसपास के क्षेत्रों के खिलाड़ियों के लिए भी एक खेल केंद्र के रूप में विकसित होगा।
नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि का बयान नगर पालिका के प्रधान आशीष चक्रपाणि ने कहा
पिहोवा के लिए यह दिन ऐतिहासिक है। यह स्टेडियम युवाओं के सपनों को नई उड़ान देगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा सरकार द्वारा दी गई यह सौगात विकास के एक नए युग की शुरूआत है। इस खेल परिसर से न केवल खिलाड़ियों को अवसर मिलेगा बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को नशे और गलत रास्ते से दूर रखेगा। खेलों में जो अनुशासन और एकजुटता होती है, वही समाज को मजबूत बनाती है। हरियाणा के खिलाड़ियों की परंपरा को पिहोवा में मिलेगा विस्तार पंडित जय भगवान शर्मा ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी हमेशा से देश का गौरव रहे हैं ’ चाहे बात ओलंपिक, एशियाई खेलों, या क्रिकेट की हो, हरियाणा के खिलाड़ियों ने तिरंगा ऊँचा लहराया है। उन्होंने कहा — अब मेरी इच्छा है कि पिहोवा के युवा भी इस स्टेडियम से निकलकर वही चमक बिखेरें, जो हरियाणा के लाल और लाडो आज विश्व पटल पर बिखेर रहे हैं। यह स्टेडियम केवल इमारत नहीं, बल्कि एक ‘प्रेरणा स्थल’ होगा — जहाँ हर युवा अपने सपनों को साकार करेगा।