अतिक्रमण मुक्त गुरुग्राम अभियान के तहत नगर निगम की सख्त कार्रवाई जारी
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। अतिक्रमण मुक्त गुरुग्राम अभियान के अंतर्गत नगर निगम गुरुग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। निगम की टीमें शहर की सड़कों, फुटपाथों, ग्रीन बेल्ट व सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण से मुक्त करवाने के लिए दिन-प्रतिदिन अभियान चला रही हैं। इस कार्रवाई के दौरान जहां-जहां रेहड़ी-पटरी, खोखे, ढाबे, टपरीनुमा और शेडनुमा संरचनाएं बनी हुई थीं, उन्हें हटाया गया।
नगर निगम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने वीरवार को बस स्टैंड के आसपास, महरौली रोड, मदनपुरी रोड, सेक्टर-61, राजीव चौक और सेक्टर-31 क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम ने मौके पर मौजूद अवैध ढांचों को हटाया और अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त किया। जहां अस्थायी संरचनाएं बनी हुई थीं, वहां निगम ने जेसीबी मशीन लगाकर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान टीम ने स्थानीय दुकानदारों और वेंडरों को स्पष्ट हिदायत दी कि वे दुबारा सडकों या सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें। यदि भविष्य में फिर से ऐसा पाया गया तो उनके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि शहर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और यातायात के लिए सुगम बनाए रखने के उद्देश्य से यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अतिक्रमण न केवल शहर की सुंदरता को बिगाड़ता है, बल्कि आम लोगों की आवाजाही में भी बाधा उत्पन्न करता है। इसलिए निगम की टीमें प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही हैं। नगर निगम गुरुग्राम का यह अभियान शहर को बेहतर, सुरक्षित और अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। निगम प्रशासन ने हिदायत दी है कि सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सहयोग दें।
यह भी पढ़ें:– वांछित गौ-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल, जेल रवाना