Hanumangarh: हनुमानगढ़ के पुलिस कर्मियों ने घायल गोवंश को पहुंचाया गोशाला

Hanumangarh News
Hanumangarh: हनुमानगढ़ के पुलिस कर्मियों ने घायल गोवंश को पहुंचाया गोशाला

हनुमानगढ़। पुलिस कर्मियों की सतर्कता एवं तत्परता से घायल गोवंश को समय रहते गोशाला पहुंचाया जा सका। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि करीब नौ बजे के आसपास लखूवाली पुलिस चौकी से एएसआई राजवीर, कांस्टेबल जसवंत भाखर व बेगराज रात्रिकालीन गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मैनावाली बस अड्डे के पास सड़क किनारे चलने में असमर्थ घायल गोवंश दिखाई दिया। इस पर पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रोककर प्राथमिक उपचार के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया। तत्पश्चात लखूवाली हेड गोशाला समिति की एम्बुलेंस की मदद से घायल गोवंश को रावतसर भिजवाया। पुलिस के इस कार्य की सराहना हो रही है। Hanumangarh News