Pakistan: पाकिस्तान हवाई हमले करके ले रहा अपने ही लोगों की जान!

Pakistan News
Pakistan: पाकिस्तान हवाई हमले करके ले रहा अपने ही लोगों की जान!

बलूचिस्तान में हवाई हमले, 6 की मौत, कई घायल

Pakistan-Afghanistan Conflict: क्वेटा। पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक में मासूम बलूच नागरिकों की मौत पर एक प्रमुख मानवाधिकार संगठन ने गहरी चिंता और शोक व्यक्त किया है। संगठन ने मंगलवार को बताया कि बलूचिस्तान के जेहरी क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना की हवाई कार्रवाई में चार बच्चों सहित छह नागरिक मारे गए और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह क्षेत्र हफ्तों से चल रही सैन्य कार्रवाइयों के कारण गंभीर मानवाधिकार संकट का सामना कर रहा है। Pakistan News

बलूच नेशनल मूवमेंट (पांक) के मानवाधिकार विभाग ने कहा कि 5 अक्टूबर को जेहरी क्षेत्र के चरही स्थित मूला दर्रे इलाके को लक्षित कर की गई हवाई बमबारी में छह नागरिकों की मृत्यु हुई। मारे गए लोगों की पहचान मंजूर अहमद, उनके दो बच्चे, उनका भतीजा तथा बीबी रहीमा और उनके बच्चे के रूप में हुई है। घायलों में रहीमा के बेटे और बेटी शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पांक ने नागरिकों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि मानवाधिकार उल्लंघनों की जिम्मेदारी तय करने के लिए तुरंत स्वतंत्र जांच की जानी चाहिए। इसी प्रकार, मानवाधिकार संस्था बलूच वॉयस फॉर जस्टिस (बीवीजे) ने कहा कि यह घटना मौलिक मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है और इससे स्थानीय लोगों में भय और पीड़ा फैल गई है। संस्था ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों जैसे संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद, एमनेस्टी इंटरनेशनल और ह्यूमन राइट्स वॉच से जेहरी में हो रही सरकारी कार्रवाई की पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की अपील की। Pakistan News

पाकिस्तानी सेना आम नागरिकों को निशाना बना रही

इसके पहले सोमवार को जेहरी की स्थिति पर चिंता जताते हुए, बलूच अमेरिकी कांग्रेस की अध्यक्ष तारा चंद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना केवल “सशस्त्र लड़ाकों” को नहीं, बल्कि आम नागरिकों को निशाना बना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सेना घरों को ध्वस्त कर रही है, रिहायशी इलाकों में बमबारी कर रही है और निर्दोष परिवारों के बीच असहनीय पीड़ा फैला रही है। साथ ही, उन्होंने बताया कि जेहरी के लोग पानी, भोजन, दवा और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।

बलूच नेता ने एक्स पर कहा, “दुनिया को जेहरी में हो रहे अत्याचार और निर्दोष लोगों पर हो रहे क्रूर व्यवहार के प्रति अपनी दृष्टि खोलनी चाहिए। हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से बलूचिस्तान के लोगों के समर्थन में खड़े होने की अपील करते हैं, क्योंकि हमारी जमीन पर पाकिस्तानी सेना द्वारा अत्याचार जारी है।” Pakistan News