Body Donation: अमर हुए ब्लॉक केरी के देहदानी मक्खन सिंह इन्सां!

Sri Ganganagar News

Body Donation: श्रीगंगानगर। डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक केरी के सेवादार मक्खन सिंह देहदान कर अमर हो गए है। चिकित्सा रिसर्च के लिए परिजनों ने मक्खन सिंह निवासी 2 सी बड़ा कोठा ब्लॉक कैरी का देहदान शिवा आर्युवेदिक मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल बिलासपुर हिमाचल प्रदेश को चिकित्सा रिसर्च के लिए दान किया। इस अवसर पर परिवार के रिश्तेदार सचखंड वासी के परिजन सगे संबंधी डेरा सच्चा सौदा की साध संगत व ग्रामीण उपस्थित रहे। Sri Ganganagar News

पुत्र बलराज सिंह ने बताया कि मेरे पिता मक्खन सिंह का बीते दिवस निधन हो गया था। उन्होंने अपने जीवन काल में डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए चिकित्सा रिसर्च के लिए देहदान करने की शपथ ले रखी थी। बीते दिवस उनके निधन के उपरांत परिवार के सभी लोगों ने सर्वसम्मति से एक राय होकर उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करने की सहमति बनाई। इसके बाद डेरा सच्चा सौदा हेल्पलाइन के माध्यम से शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बिलासपुर हिमाचल प्रदेश को चिकित्सा रिसर्च के लिए देहदान कर दिया।

देहदान के लिए एंबुलेंस को रवाना करने से पूर्व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने आगे चलते हुए फास्ट किया और मक्खन सिंह अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा मक्खन सिंह तेरा नाम रहेगा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा के नारो से गूंजायमान कर दिया। इस अवसर पर परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तेदार सगे सबंधी, सच्चे नम्र सेवादार शिंगारा सिंह, प्रवीण कुमार, पुरषोत्तम इन्सां, मक्खन सिंह, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार सहीराम, कृष्ण, कुलवंत , दीपक इन्सां जगदीश प्रेमी सेवक, आरती इन्सां , रजनी इन्सां, अनीता इन्सां सहित साध संगत ग्रामीण उपस्थित रहे। Sri Ganganagar News