Indian Railways: त्यौहारों पर हिसार-वलसाड-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा शुरू!

Indian Railways
Indian Railways

Indian Railway News: रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु हिसार-वलसाड-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04727, हिसार-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.10.25 से 05.11.25 तक (04 ट्रिप) हिसार से प्रत्येक बुधवार को 12.05 बजे रवाना होकर गुरूवार को 11.30 बजे वलसाड पहुॅचेगी। Indian Railways

इसी प्रकार गाडी संख्या 04728, वलसाड-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.10.25 से 06.11.25 तक (04 ट्रिप) वलसाड से प्रत्येक गुरूवार को 14.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 14.05 बजे हिसार पहुॅचेग। यह रेलसेवा मार्ग में हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाडी, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत व नवसारी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 20 डिब्बे होगे। Indian Railways