Punjab Roadways: पंजाब में फ्री बस सेवा संकट में आई, डीजल की कमी छाई, यात्री परेशान

Punjab Roadways News

Punjab Free Bus Yojana: पठानकोट। पंजाब सरकार की महिलाओं के लिए शुरू की गई मुफ्त बस यात्रा योजना अब गंभीर संकट में दिखाई दे रही है। पंजाब रोडवेज पर इस योजना के तहत 1200 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया हो चुका है और बसों को संचालित करने के लिए डीजल की भी भारी कमी है। पठानकोट रोडवेज डिपो में डीजल खत्म होने के कारण शुक्रवार को बस सेवाएं ठप हो गईं, जिससे चंडीगढ़, अमृतसर, जालंधर और गुरदासपुर जैसे प्रमुख रूटों पर यातायात प्रभावित हुआ। इस कारण यात्रियों, विशेषकर महिलाओं और छात्राओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। Punjab Roadways News

पठानकोट बस अड्डे पर यात्रियों की लंबी कतारें लग गईं। रोडवेज बसें न चल पाने के कारण कई लोगों को निजी बसों या टैक्सी का सहारा लेना पड़ा। इससे सरकार की मुफ्त यात्रा योजना की साख पर सवाल उठने लगे।

पंजाब रोडवेज पनबस कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन के प्रधान जोगिंद्र पाल सिंह लवली ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन अब डिपो को डीजल के लिए आवश्यक बजट तक नहीं मिल रहा। पठानकोट डिपो में डीजल की कमी के कारण बसें खड़ी हैं और जो बसें चलीं, वे भी पिछले दिन के बचे डीजल से चलाई गईं। इन बसों में ओवरलोडिंग की समस्या भी देखी गई।

जोगिंद्र पाल ने बताया कि सरकार मुफ्त बस सेवा का दावा तो कर रही है, लेकिन इसके लिए जरूरी बजट जारी करने में विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किलोमीटर स्कीम को जारी रख रही है, जिसका टेंडर 31 अक्टूबर को फिर से खोला जाएगा, जिससे कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचेगा। यूनियन ने इस टेंडर का विरोध करने की चेतावनी दी है।

उनका कहना है कि यह योजना रोडवेज के लिए घाटे का सौदा साबित हो रही है। यात्री भी सरकार की इस व्यवस्था से नाराज़ हैं। उन्होंने कहा कि मुफ्त यात्रा का वादा किया गया था, लेकिन बसें चल ही नहीं रही हैं। मजबूरी में उन्हें निजी बसों में किराया देकर यात्रा करनी पड़ रही है, जिससे योजना का उद्देश्य अधूरा रह गया है। Punjab Roadways News