Indian Railways: रानीखेत एक्सप्रेस नवंबर में इस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Indian Railways
Indian Railways

जयपुर रेलवे स्टेशन पर तकनीकी ब्लॉक के अंतर्गत ट्रेनें होगी प्रभावित

Rajasthan Railway News: जोधपुर। जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के अंतर्गत एयर कॉनकोर्स (फेज-2) की स्थापना हेतु लिए जा रहे महत्वपूर्ण ब्लॉक की वजह से नवंबर और दिसंबर में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त तकनीकी ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों का संचालन नवंबर और दिसंबर में प्रभावित रहेगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वह 9 नवंबर से 12 दिसंबर तक इस ब्लॉक अवधि के दौरान अपनी ट्रेनों की स्थिति जांच कर ही अपनी यात्रा प्रारंभ करें जिससे उन्हें कोई असुविधा न हों। Indian Railways

तकनीकी कार्य हेतु ब्लॉक के कारण ट्रेन 15013,जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस जो 9 से 12,14,22 से 24,26 से 28 व 30 नवंबर से 2 दिसंबर व 6 से 9 दिसंबर तक (18 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-रेवाड़ी की जगह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी तथा रास्ते के रींगस, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

विभिन्न तारीखों में 18 ट्रिप आवागमन में जयपुर नहीं जाएगी रानीखेत एक्सप्रेस

  • ट्रेन 15014,काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस जो 8 से 11, 13,21 से 23,25 से 27 और 29 नवंबर से 1 दिसंबर और 5 से 8 दिसंबर तक (18 ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा की जगह परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी और रास्ते के नारनौल,नीमकाथाना व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • ट्रेन 18573,विशाखापट्टणम -भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 27 नवंबर को (एक ट्रिप) विशाखापट्टणम से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग सोगरिया-चंदेरिया-अजमेर- मारवाड़ जंक्शन होकर संचालित होगी और रास्ते के भीलवाड़ा, विजयनगर,अजमेर,मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ट्रेनें रहेगी रेगुलेट

-उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 12465,इंदौर-भगत की कोठी,रणथंबोर एक्सप्रेस सुपरफास्ट जो 9,14,22 व 24 नवंबर व 6 और 9 दिसंबर को (6 ट्रिप) इंदौर से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में 20 मिनट रेगुलेट रहेगी। Indian Railways