बल्लोवासियों ने तरनजोत ग्रुप को दी बधाईयां
मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। Cerajot Showroom Mohali: जिला बठिंडा के गांव बल्लो के जमपल व गांव की मिट्टी से गहरा संबंध रखने वाले गुरमीत सिंह मान ने अपने कारोबारी क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाते हुए मोहाली में अपना 11वां शोरूम स्थापित किया। नए शोरूम के उद्घाटन अवसर पर गांव बल्लो के लोगों ने तरनजोत ग्रुप के चेयरमैन गुरमीत सिंह मान को बधाइयां दीं, जिनके नेतृत्व में मोहाली में पंजाब का सबसे बड़ा और आधुनिक सेराजोत टाइल्स शोरूम खोला गया। इस विशाल शोरूम का शुभ उद्घाटन मनुष्यता की सेवा ट्रस्ट के संस्थापक गुरप्रीत सिंह मिंटू और स्पीकर पंजाब विधानसभा कुलतार सिंह संधवां ने संयुक्त रूप से किया।
समारोह के दौरान कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। गुरप्रीत सिंह मिंटू ने कहा कि तरनजोत ग्रुप केवल व्यापार तक सीमित नहीं है, बल्कि दसवंध के सिद्धांतों के अनुसार समाज सेवा के लिए भी समर्पित है। उद्घाटन समारोह में कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर व प्रसिद्ध अभिनेत्री जैस्मिन बाजवा भी मौजूद रहीं। इस मौके हरपाल सिंह चीमा (वित्त मंत्री, पंजाब), सतनाम सिंह संधू (राज्यसभा सदस्य), सिकंदर सिंह मलूका (पूर्व मंत्री), ओमा शंकर (डायरेक्टर, ग्रामीण विकास पंचायत विभाग, पंजाब), खुसप्रीत कौर (आई.ए.एस.) सहित अन्य उच्च अधिकारी, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और स्थानीय प्रमुख हस्तियां बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। सभी ने तरनजोत ग्रुप के चेयरमैन गुरमीत सिंह मान को नए शोरूम के उद्घाटन पर बधाइयां दीं। Mohali News
सेराजोत सिर्फ ब्रांड नहीं, बल्कि गुणवत्ता और भरोसे का दूसरा नाम: मान
तरनजोत ग्रुप के चेयरमैन गुरमीत सिंह मान ने कहा कि सेराजोत केवल एक ब्रांड नहीं, बल्कि गुणवत्ता और भरोसे का दूसरा नाम है। हमने हमेशा अपने ग्राहकों के साथ सच्चाई, ईमानदारी और उच्च गुणवत्ता के आधार पर संबंध बनाए। हमारे लिए लाभ से अधिक महत्वपूर्ण ग्राहक का भरोसा है। आज जहाँ कई कंपनियां झूठे प्रचार के माध्यम से ग्राहकों को भ्रमित करने की कोशिश करती हैं, सेराजोत हमेशा अपने वायदों पर खरा उतरता है।
यह भी पढ़ें:– दुल्हन बनकर चढ़ना था डोली, लेकिन बारात आने से पहले घर से उठी अर्थी















