Theft at former DGP’s house: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र से एक बड़ी चोरी का मामला प्रकाश में आया है। कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के आवास से करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी हो गई है। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। सूत्रों के अनुसार, अलीगंज सेक्टर-जी स्थित मकान में पूर्व डीजीपी के रिश्तेदार नितिन कुमार श्रीवास्तव और उनकी पत्नी ऋषिका राज निवास कर रहे थे। ऋषिका राज ने चोरी की शिकायत अलीगंज थाने में दर्ज कराई है। Lucknow News
शिकायत के अनुसार, नितिन कुमार श्रीवास्तव वर्तमान में सलाला (ओमान) में कार्यरत हैं। परिवार 16 अक्टूबर को सलाला गया था, और घर की देखरेख की जिम्मेदारी पुराने घरेलू कर्मचारी आकाश रावत को सौंपी गई थी। ऋषिका ने बताया कि दीपावली के दिन 20 अक्टूबर को आकाश ने घर पर पूजा की थी और अगले दिन अपने गांव चला गया। 26 अक्टूबर की सुबह जब वह किसी कार्य से मकान पहुंचा तो उसने देखा कि दरवाजों के ताले टूटे पड़े हैं और घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। उसने तुरंत इस बात की सूचना ऋषिका के परिजनों को दी।
इसके बाद ऋषिका राज लखनऊ लौटीं और पाया कि घर में रखे कीमती आभूषण और नकदी गायब हैं। चोरी हुए सामान में सोने और हीरे के जेवरों के अलावा लगभग 2.25 लाख रुपये नकद भी शामिल हैं। चोर घर से सीसीटीवी का डीवीआर, एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स और अन्य कीमती वस्तुएं भी ले गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। Lucknow News















