Kangana Ranaut in Bathinda: कंगना रनौत बठिंडा कोर्ट में पेश, जानें किस मामले में हुईं पेश

Bathinda News
Kangana Ranaut in Bathinda: कंगना रनौत बठिंडा कोर्ट में पेश, जानें किस मामले में हुईं पेश

Kangana Ranaut in Bathinda : बठिंडा (सुखजीत मान)। वरिष्ठ अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत आज बुजुर्ग महिला किसान मानहानि प्रकरण में बठिंडा अदालत में पेश हुईं। वह सुबह निर्धारित समय पर अदालत परिसर पहुँचीं, जहाँ सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। यह मामला बहादुरगढ़ जांडियां गाँव की बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर से संबंधित है, जिन्होंने वर्ष 2020 में किसानों के आंदोलन के दौरान कंगना रनौत द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। Bathinda News

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर हुए किसान आंदोलन के समय महिंदर कौर धरने में शामिल हुई थीं। उस दौरान कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी कि “ऐसी महिलाएं सौ-सौ रुपये लेकर धरने पर आती हैं।” इस बयान को लेकर महिला किसान ने इसे अपनी गरिमा का अपमान बताते हुए अदालत की शरण ली थी।

मामला दर्ज होने के बाद कंगना ने पहले पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर इसे रद्द करने की मांग की थी, परंतु अदालत ने याचिका खारिज कर दी। इसके बाद कंगना ने सर्वोच्च न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी की अनुमति मांगी थी, किंतु सर्वोच्च न्यायालय ने भी यह आग्रह अस्वीकार करते हुए उन्हें व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया।

आज की सुनवाई के दौरान अदालत परिसर में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा। कंगना के वकील ने कहा कि वह अदालत का सम्मान करती हैं और न्यायिक प्रक्रिया में पूरा सहयोग देंगी। वहीं, महिंदर कौर के परिजन व समर्थक भी अदालत के बाहर मौजूद रहे। Bathinda News